Grants talk:Project/Rapid/Hindi Day Article Contest 2018 on Hindi Wikipedia
Latest comment: 6 years ago by आर्यावर्त
A Few Suggestions
editThis is a great initiative @आर्यावर्त: Jee, however, I would like to offer a few suggestions. I had a good time last year participating in the contest.
- Can we have article expansion also this time in the competition against simply creating new articles?
- I would suggest that first all compliances relating to last year grants be finished. 2017 note 4 for t-shirts and e-certificates have still not been distributed. It was decided that anyone who creates articles will be rewarded with e-certificates and t-shirts. --Abhinav619 (talk) 06:01, 26 July 2018 (UTC)
- Additional Comment: I would suggest we focus on Wikidata simultaneously this time. --Abhinav619 (talk) 06:08, 26 July 2018 (UTC)
- @Abhinav619: जी, आपके सुझावों के लिए धन्यवाद। प्रतियोगिता शुरू होने में अभी समय है अतः इस ड्राफ्ट को सबमिट नहीं किया गया है और अंतिम निर्धारण भी नहीं हुआ है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में अंतिम निर्धारण हेतु चौपाल और हैंगआउट कॉल के द्वारा चर्चा की जाएगी।
- Additional Comment: I would suggest we focus on Wikidata simultaneously this time. --Abhinav619 (talk) 06:08, 26 July 2018 (UTC)
- जैसे कि आपको पिछले साल भी बताया गया था कि प्रतियोगिता में हमारी गुणांकन पद्धति भिन्न है और स्तरीय लेखों के निर्माण हेतु सटीक भी है। तकनीकी समस्याओं के कारण हम नये बनाये गए लेखों को ही रख सकते हैं। हां, साल में और भी छोटी मोटी प्रतियोगिताएं करना चाहते हैं जिससे संपादन की प्रक्रिया को बढ़ावा मिले। इसमें हम पुराने लेखों को सुधारने के लिए अवश्य रखेंगे।
- प्रतियोगिता में बने सभी लेख विकिडाटा से जुड़े हो इसका ध्यान रखा जाता है और इसबार भी अवश्य रखा जाएगा।
- पिछली बार की प्रतियोगिता में आयोजक अनुदानदाता नहीं थे अतः हमारे अंतर्गत पुरस्कारों के वितरण का कार्य था जो पूर्ण हो चुका है। एक सदस्य ने लेख बनाये परंतु कोई पुरस्कार नहीं लिया था उनकी रकम बची थी। कुछ और भी रकम बची थी। कुल मिलाकर ५००० के आसपास रकम बची थी जो हिन्दी विकिपीडिया यूजर ग्रुप के पास है। हमने चर्चाओं में लेख बनाने वाले सभी को टी शर्ट भेजना है ये तय किया था परंतु अनुदानदाता सदस्य को इस विषय में पूछा गया तब उसने बताया कि फाउंडेशन द्वारा ग्रांट का इस तरह से उपयोग (सभी को टी शर्ट बांटना) सही नहीं माना जाता है और ऐसा करने से मना कर दिया गया था। अनामदास जी ने ग्रांट की चर्चा में हिंदी विकि यूजर ग्रुप की और से सूचित किया था कि बचे हुए टी शर्ट और सामग्री यूजर ग्रुप के पास रहेगी। अतः किसी को भी टि शर्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं दिया गया है और इस तरह से सभी को आगे भी नहीं दिए जाएंगे। (फाउंडेशन की सूचना अनुसार) उक्त टी शर्ट में से कितने, कब, किसे दिए गए ये जानकारी आपको यूजर ग्रुप के ध्वजवाहको अथवा अनुदान लेने वाले सदस्य से मिल जाएगी। इस बार प्रतियोगिता में आयोजक ही ग्रांट ले रहे हैं। टी शर्ट तो ज्यादातर सदस्यों के पास है और टी शर्ट में सभी की रुचि पहले जितनी नहीं रही इसलिए हमने डायरी रखी है। इस डायरी का उपयोग हम इस प्रतियोगिता में कुछ विशिष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए करेंगे और बची हुई सामग्री हिंदी विकि यूजर ग्रुप के तहत हमारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के पास रहेगी और हम साल में छोटी मोटी प्रतियोगिताएं और एडिटएथॉन का आयोजन करेंगे। पुराने लेखों को विस्तार करने हेतु भी प्रतियोगिता रखेंगे। धन्यवाद।--आर्यावर्त (talk) 10:52, 27 July 2018 (UTC)
- @आर्यावर्त: जी, लिखने के लिए धन्यवाद | मेरे ज्ञान में है कि अभी यह ड्राफ्ट है फिर भी सोचा की विचार प्रकट कर देता हूँ|
- कुछ अंतरराष्ट्रीय मित्रों ने मुझे बताया की फाउंटेन टूल अनिवार्य नहीं है | आउटरीच डैशबोर्ड एक टूल है जो तकनीकी समस्या का समाधान करता है| यह विस्तार से बताता है कब किस संपादक ने कितना लेख लिखा, चित्र डाला अत्यादि|
- माफी चाहूंगा अभी पढ़ा पिछले साल की ग्रांट चर्चा जहा पर टी-शर्ट की बात किया गया है| परन्तु डायरी के लिए भी बोले है फिर हम इस ड्राफ्ट में डेयरी क्यों मांग रहे है ?--Abhinav619 (talk) 15:26, 28 July 2018 (UTC)
- @Abhinav619: जी, नये टुल के विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु धन्यवाद। तब दोनों में से किसी एक को निकालने के लिए बोला गया था और डायरी निकाल दी थी। सदस्यों को डायरी में अधिक रुचि है ऐसा पिछली चर्चाओं में देखा गया था। डायरी निजी कार्यो के लिए उपयोगी भी है। टीशर्ट तो सदस्यों को सम्मेलन, कार्यशाला आदि कार्यक्रमों में भी मिलते रहते हैं अतः सक्रिय सदस्यों के पास एक से अधिक हो गए हैं। डायरी की रकम छोटी भी है और उपयोगी भी। उम्मीद है कि साल भर में छोटी मोटी प्रतियोगिताएं और सम्पादनोत्सव करके हम सदस्यों को प्रोत्साहित कर पाएंगे और ऐसे कार्यक्रमो से हमारे विकि को लाभ होगा।--आर्यावर्त (talk) 11:42, 29 July 2018 (UTC)
- @आर्यावर्त: जी, लिखने के लिए धन्यवाद | आशा करते है आप और @स: जी आउटरीच डैशबोर्ड पर चर्चा करेंगे| डायरी के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद | मेरा एक सुझाव है कि जो डायरी हम प्रतियोगिता के समय नहीं देंगे उसकी जानकारी समुदाय के मेटा पेज पर दे दिया जाये | इसी तरह जो भी टी-शर्ट नहीं दिया गया है इसका विवरण भी कर दिया जाये ६० टी-शर्ट छपवाया था जो की उपयोग में नहीं आयी थी | एक आखिरी बात पिछले साल जो राशि खर्च नहीं हुई थी इसका उपयोग हम यहाँ पे कर सकते है | --Abhinav619 (talk) 11:22, 31 July 2018 (UTC)
- @Abhinav619: जी, नये टुल के विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु धन्यवाद। तब दोनों में से किसी एक को निकालने के लिए बोला गया था और डायरी निकाल दी थी। सदस्यों को डायरी में अधिक रुचि है ऐसा पिछली चर्चाओं में देखा गया था। डायरी निजी कार्यो के लिए उपयोगी भी है। टीशर्ट तो सदस्यों को सम्मेलन, कार्यशाला आदि कार्यक्रमों में भी मिलते रहते हैं अतः सक्रिय सदस्यों के पास एक से अधिक हो गए हैं। डायरी की रकम छोटी भी है और उपयोगी भी। उम्मीद है कि साल भर में छोटी मोटी प्रतियोगिताएं और सम्पादनोत्सव करके हम सदस्यों को प्रोत्साहित कर पाएंगे और ऐसे कार्यक्रमो से हमारे विकि को लाभ होगा।--आर्यावर्त (talk) 11:42, 29 July 2018 (UTC)
==
edit@Abhinav619: जी, जैसा कि आपने सुझाव दिए थे उसके ऊपर निम्नलिखित कार्यवाही की गई और आपके कुछ सवालों के उत्तर भी निम्नलिखित हैं:-
- हमने भारतीय स्वातंत्र्य दिवस लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें पुराने लेखों के सुधार को भी हमने सम्मिलित किया था।
- लेख को विकिडाटा से जोड़ने का सुझाव स्वीकृत किया गया और लेख प्रतियोगिता के नियमों में बदलाव किए गए।
- नये टुल का उपयोग हमने भारतीय स्वतंत्रता दिवस लेख प्रतियोगिता में किया था परंतु उपयोगी नहीं हुआ। टुल सदस्यों के सभी लेखों को ट्रैक कर रहा था।
- पिछली बार हमने हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता की थी तब समय पर परिणाम घोषित कर दिया था और विजेताओं को पुरस्कार अमेजॉन गिफ्ट वाउचर के रूप में दिए गए थे। एक सदस्यने अच्छी नियत से पुरस्कार नहीं लिया था। एक दो आश्वासन पुरस्कार कम भी कर दिए गए थे। कुल मिलाकर ₹५००० की राशि बची थी जो ग्रान्ट लेने वाले सदस्य के पास है।
- पिछली प्रतियोगिता में बची हुई ₹५००० की राशि का भारतीय स्वतंत्रयता दिवस लेख प्रतियोगिता में उपयोग करने हेतु हमने ग्रांट लेने वाले सदस्य से अनुरोध किया था। सदस्यने हमें बताया कि, 'ये ग्रांट व्यक्तिगत होती है और ग्रांट प्रस्ताव डालने वाले सदस्य को मिलती है और नॉन ट्रांसफरेबल है अतः दूसरे कार्यो में इसका उपयोग नहीं कर सकते। उन्होंने फाउंडेशन को ईमेल भी किया है ऐसा उन्होंने हमें बताया। कुल मिलाकर हमें राशि नहीं दी अतः हमें सीआईएस से अनुरोध करना पड़ा। इस प्रकार बची हुई राशि पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है। इस विषय में सभी सवाल तब ग्रांट लेने वाले सदस्य को ही पूछना ठीक रहेगा।
- ऐसा ही टि शर्ट में भी है। प्रतियोगिता का पूरा ब्यौरा मैंने दे दिया था। ५००० की राशि बची भी थी। इसके अतिरिक्त ग्रांट और टि शर्ट आदि चीजों पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है। न तो ये हमने खरीदी थी और न ही हमारे पास है। नहीं ये ये चीजें प्रतियोगिता का हिस्सा थी। आयोजको का आग्रह तो केवल प्रतियोगिता हेतु छोटी सी ग्रांट लेना ही था परंतु कुछ सदस्य इन चीजों को रखने के लिए आग्रह कर रहे थे। हाँ, इसबार ग्रांट प्रस्ताव मैंने रखा है और डायरी भी, अतः इस विषय में आपको एवं समुदाय को सभी जानकारी उपलब्ध होती रहेगी।
उम्मीद है कि आपके सभी सवालों के उत्तर मिल गए होंगे।--आर्यावर्त (talk) 05:03, 4 September 2018 (UTC)