सार्वभौमिक आचार संहिता/संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश/मतदान के परिणामों की घोषणा
सार्वभौमिक आचार संहिता संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश पर मतदान के परिणाम
सार्वभौमिक आचार संहिता संशोधित प्रवर्तन दिशानिर्देश पर हाल ही में किए गए समुदाय-व्यापी मतदान का आँकलन और छानबीन की गई है। सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद।
३०९७ विकिमीडिया समुदायों के १४६ मतदाताओं द्वारा दिए गए मतदान के परिणाम, इन प्रवर्तन दिशानिर्देशों के समर्थन में ७६% और विरोध में २४% हैं। मतदान के आँकड़े उपलब्ध हैं। मतदान के दौरान दी गई टिप्पणियों का विस्तृत सारांश शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा।
अब, इस मतदान द्वारा एकत्र किए गए परिणाम और दी गईं टिप्पणियाँ, समीक्षा हेतु न्यासी बोर्ड को प्रस्तुत की जाएंगी। वर्तमान अपेक्षा यह है कि न्यासी बोर्ड की समीक्षा प्रक्रिया मार्च २०२३ में पूरी हो जाएगी। उनकी समीक्षा प्रक्रिया पूरी होने पर हम आपको सूचित करेंगे।
यूसीओसी (UCoC) प्रोजेक्ट टीम की ओर से,