पश्चिमबंगाल विकिसम्प्रदाय
Outdated translations are marked like this.
पश्चिमबंगाल विकीसम्प्रदाय पश्चिम बंगाल राज्य के विकिसादस्यों का एक विकिमीडिया सम्प्रदाय है, जिसका लक्ष्य सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल पर्यन्त, विकीसदस्यों के बीच मेलजोल को बढ़ावा देकर, स्वयँसेवकों की एक विस्तृत व मज़बूत आधारभूमि बनाना, तथा उन्हें विभिन्न विकिमीडिया परियोजनाओं में सामग्री विकसित करने व सम्पदानोत्सव, कार्यशाला, विकिमुलाकत, चित्र-गश्त, ग्लैम(GLAM), प्रतियोगिता, इत्यादि आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित करना है। यह दल समुदाय के अग्रणी सदस्यों तथा विश्वभर के मौजूदा चैप्टरों व विकिसम्प्रदायों के सहयोग्य व सहभागीदारी से प्रभावशाली परियोजनाएँ निर्मित करने व उनको कार्यान्वित करवाने में सहयोग्य रहेगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति हमारे इस सम्प्रदाय में शामिल हो सकता है।
West Bengal Wikimedians User Group
|
ऍफ़कॉम सँकल्प
- पश्चिम बंगाल विकिसम्प्रदाय अभिज्ञापन २ फ़रवरी
Disclaimer: West Bengal Wikimedians User Group has no direct control over and is not responsible for any content created by volunteer editors at different Wikimedia projects hosted by the Wikimedia Foundation, USA. |