Apoorva1996gupta
Apoorva Gupta आप सभी का मेरे पन्ने पर हार्दिक अभिनन्दन है । मैं मुख्यतः जयपुर से हुँ जो की राजस्थान की राजधानी है । मेरी स्कूली शिक्षा सीकर रोड स्तिथ श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल से हुई है। मेरा घर मुरलीपुरा क्षेत्र में अल्का सिनेमा के पीछे है। हम एक संयुक्त परिवार में रहते है। मैं आपको मेरे शहर जयपुर के बारे में कुछ बताना चाहुंगी । जयपुर को गुलाबी नगरी भी कहा जाता है। इस शहर को गुलाबी रंग इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ के जयपुर आने के सम्मान में मेहमानवाज़ी दर्शाने के लिए दिया गया था। चारदीवारी और परकोटे की साड़ी दीवारी सारे घर गुलाबी रंग में रंगे हुए है । यह शहर पर्यटकों को बहुत लुभाता है । हर साल लाखो देशी और विदेशी पर्यटक इस शहर की सैर करने के लिए आते है । आमेर महल,जलमहल,नाहरगढ़ किला,जयगढ़ किला ,तारामंडल ,जंतर मंतर आदि पर्यटकों की पहली पसंद होते है । यहाँ की संस्कृति और सभ्यता अपने आप में अनोखी है । यहाँ के ख़ास त्यौहार जैसे गणगौर ,तीज आदि सब अपने आप में अनोखे है । यहाँ का खान-पान भी अपने आप में अद्भुत है । यहाँ का पारम्परिक भोजन दाल बाटी चूरमा है ,जिसका मात्र महक ही आपको इसे खाने पर मजबूर कर देगी । हर साल यहाँ तीज के त्यौहार पर गणगौर की सवारी निकली जाती है , जिसे देखने के लिए देश विदेश से हज़ारो पर्यटक आते है । खासकर तीज गणगौर औे सिंजारे पर बनने वाले घेवर की खुशबू किसी के भी मुंह में पानी ला देने के लिए पर्याप्त है । यहाँ की फीणी भी अपने आप में अनोखी है ।